बीकानेर: RLP के सातवें स्थापना दिवस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैली का आयोजन हुआ
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बुधवार को बीकानेर में अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया। पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान में हुई रैली में पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल व प्रदेशभर के नेता उपस्थित रहे। बेनीवाल ने केक काटा तथा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में अपराध बढ़ रहा है और वसुंधरा सत्ता ने उन्हें दबाया, पर आज परिणाम उल्टा हुआ।