वैर: बाछरैन के ग्रामीणों ने एसडीएम भुसावर को ज्ञापन सौंपा, शिकायत दर्ज करने की रखी मांग
Weir, Bharatpur | Sep 27, 2025 शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा वैर के गांव बाछरैन के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौपा जिसमें बताया है कि एक निजी स्कूल का संचालक जो शिक्षक भी है । जिसके द्वारा एक जने की टीसी जारी कर दी गई। उसके बाबजूद भी पुलिस उसे उठा लाई। पुलिस पर मारपीट करने व उस युवक के गायब होने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस के खिलाफ कार्यवा