खगड़िया:जिले के मानसी जीआरपी रेल पुलिस ने मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म अवस्थित बंदी गिरी के पास लावारिस अवस्था में मिली रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल के छह बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। वही मानसी जीआरपी रेल पुलिस थाना अध्यक्ष विकाश कुमार ने रविवार सॉन्ग 4:00 बजे कहा कि लगातार मानसी स्टेशन से शराब और शराब माफिया को गिरफ्तार किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि