माधौगढ़: सरावन गांव में मरघट न होने से परेशान मृतक के परिजन, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के सरावन गांव में मरघट ने होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, बतादे की दिन गुरुवार समय लगभग 4: 30 मिनट पर परिजन अपने भाई के मृत्य शरीर को लेकर मरघट पहुंचे जहां न रास्ता था और न मरघट था,जिसकी वजह से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा और प्रधान से लेकर अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया है।