बिक्रमगंज: बिक्रमगंज में नो इट्री के तहत एसडीएम ने संभाली कमान, स्वयं सड़क पर उतरकर काटा चालान
बिक्रमगंज शहर में नो इंट्री को लेकर एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार ने स्वयं कमान सझभाल ली है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्वयं सड़क पर उतर कर नो इंट्री का अनुपालन नहीं करने वाले 19 बड़ी वाहनों का जुर्माना का चालान काटा। एसडीएम ने बताया कि गंभीर होते जा रही सड़क जाम की समस्या को लेकर नो इंट्री का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है.......