पेण्ड्रा रोड गौरेला: मधुबन कॉलोनी में पीतल कांसे का बर्तन साफ करने आए 2 आरोपियों ने दंपत्ति से सोना साफ करने के बहाने ठगी की
गौरेला के सारबहरा मधुबन कॉलोनी निवासी पन्ना लाल के घर में पीतल व कासे के बर्तन को साफ करने आए 2 आरोपियों के द्वारा सोने चांदी भी साफ करने मंगवाए और फिर पीड़ित से गरम पानी साफ करने के लिए मंगवाया इसी दौरान सोने के जेवर को लेकर फरार हो गए,जिसके बाद पीड़ित को जब ठगे जाने का एहसाह हुआ तो तुरंत गौरेला थाना में पहुंच कर घटनाक्रम बताया पुलिस तत्काल पहुंच कर