वाराणसी में महिला ने हाथों पर 'आई लव महादेव' का टैटू लिखवाया, बड़ी संख्या में महिलाएं कैंपेन में शामिल हो रही हैं
Sadar, Varanasi | Sep 26, 2025 वाराणसी में आई लव महादेव के कैंपेन में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल हुई। अस्सी घाट स्थित टैटू शॉप पर पहुंची महिलाओं ने अपने हाथों पर आई लव महादेव का टैटू बनवाया। दरअसल आई लव मोहम्मद के बाद काशी में आई लव महादेव का कैंपेन शुरू किया गया है।