मंगलवार शाम 7 बजे गाँव कनार्दी के होनहार युवा,रोहित पाटीदार, जो वर्तमान में IIT दिल्ली में मास्टर्स (स्नातकोत्तर) कर रहे हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट तकनीकी क्षमता के बल पर विश्व-प्रसिद्ध कंपनी Qualcomm क्वालकॉम में चयन प्राप्त हुवा है। यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि उन्हें ₹51 लाख प्रति वर्ष(51 LPA)के अत्यंत आकर्षक पैकेज पर, बधाई दी