अंबाडा स्थित उपक्षेत्रीय कार्यालय में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया
Junnardeo, Chhindwara | Nov 1, 2025
अंबाडा स्थित उपक्षेत्रीय कार्यालय में एक नंबर शनिवार दोपहर लगभग 2:00 में वेकाेली इंडिया का 51 व स्थापना दिवस मनाया गया । इस दौरान प्रबंधक नरेंद्र कुमार सोनी द्वारा वेकोली का झंडा फहराया। तत्पश्चात सभी ने कॉर्पोरेट गीत गया इस दौरान बड़ी संख्या में वेकोली के कर्मचारी मौजूद रहे हैं।