शिवपुरी नगर: लुधावली में साइकिल से सामान बेचने निकले अधेड़ का शव मिला
शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली स्थित नंदू होटल के पास सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात निवासी सियाराम सिंह के रूप में हुई है,जो शिवपुरी में कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास किराए के कमरे रहता था।