नवाबगंज: गदईपुर निवासी ने RTI में मांगे पांच साल के विकास कार्यों और योजनाओं का पूरा ब्योरा, मसौली थाना क्षेत्र का मामला
बाराबंकी के मसौली ब्लॉक में गदईपुर निवासी मलखान ने सूचना के अधिकार के तहत बड़ी जानकारी मांगी है। मलखान ने ग्राम पंचायत अधिकारी से 2020 से 2025 तक की अवधि में चलाए गए सरकारी योजनाओं का पूरा हिसाब मांगा है।