खलीलाबाद: अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से कुशहरा गांव में भड़का आक्रोश, सड़क जाम
बेलहर कला थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव में अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे मेन रोड जाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।