चित्तौड़गढ़: पालोद में बकरी चोर गैंग से भिड़े वृद्ध, चोरों ने चाकू घोंपा, ग्रामीणों ने एक चोर को दबोचकर पुलिस को सौंपा
डूंगला थाना क्षेत्र में चोरों की एक गैंग ने बकरियां चुरा ली. यह देखकर बकरियों का मालिक उठ गया तथा चोरों का पीछा कर बकरी को छुड़ा ली. इस बीच घबराकर चोरों ने बकरी मलिक को चाकू मार दिए. उसके चिल्लाने पर गांव के लोग दौड़ पड़े और एक चोर को पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया. घटना पालोद गांव की हैं. दरअसल 60 वर्षीय लालू पुत्र नौला मीणा.....