सीयर ब्लॉक के हल्दीरामपुर गांव में सोमवार को विकास कार्यों की जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा हो रहे जांच के दौरान अजब नजारा देखने को मिला। वर्तमान प्रधान की जांच कराने पहुंचे शिकायतकर्ता और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर पर ही ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगा दिए। ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण की ईंटें तक पूर्व प्रधान उठा ले गए थे।