माकड़ोन: गांव करेड़ी स्थित महाभारत कालीन कर्ण की आराध्य देवी कनकेश्वरी माता जीं के दर्शन
Makdon, Ujjain | Sep 24, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है बुधवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार ने आज नवरात्रि में तराना के गांव करेड़ी स्थित महाभारत कालीन कर्ण की आराध्य देवी कनकेश्वरी करेड़ी माता जीं के दर्शन कर विधानसभा तराना सहित पूरे प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।