मोठ: गुरसराय पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Moth, Jhansi | Oct 22, 2025 गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मातवाना मुहल्ला स्थित करिया शिव जी मंदिर के पास इमली के पेड़ के नीचे से की गई। पकड़े गए अभियुक्त हैं — दीपक अहिरवार, ब्रजेन्द्र अहिरवार, अजय अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, देवव्रत माली व चन्द्रशेखर अहिरवार, सभी निवासी मातवाना, थाना गुरसराय। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 3440 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना गु