शाहपुर: शाहपुर घटना के विरोध में राठौर समाज का आक्रोश, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Shahpur, Betul | Oct 8, 2025 बुधवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए गरबा कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ और हमले की घटना के विरोध में जिला राठौर क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है। समाज के सैकड़ों सदस्य बुधवार को एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि 4 अक्टूबर की रात गरबा देखने गईं नगर परिषद शाहपुर उपाध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी।