जैसलमेर: जैसलमेर-जयपुर लीलन सुपरफास्ट ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आंशिक रूप से रहेगी रद्द
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने रविवार की दोपहर करीब 4:50 पर प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि जैसलमेर जयपुर लीलन सुपरफास्ट ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच जैसलमेर से फुलेरा तक ही चलेगी क्योंकि जयपुर में यार्ड और तकनीकी कार्यों के चलते जैसलमेर जयपुर लीलन सुपरफास्ट आंशिक रूप से रद्द रहेगी । डीआरएम ने कहा कि यात्री इस दौरान जांच कर यात्रा ही करें