पन्ना: कक्षा 9वीं के छात्र ने दिखाया साहस, नकाबपोशों को चकमा देकर भागा, घटना से मची सनसनी
Panna, Panna | Oct 8, 2025 पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पति कुंड मोड़ एवं पटकन टौला चौराहे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक स्कूली छात्र जिसे कुछ नकाबपोश बदमाश जबरन वाहन में बैठाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन छात्र ने बिना डरे बदमाशो की आंखों में धूल झोंक कर साहस का परिचय देकर अपने आप को बचा लिया।