दनियावां: सलारपुर गांव में खेत में पानी देते समय करंट लगने से युवक की मौत
Daniawan, Patna | Jul 31, 2025 दनियावां। सलारपुर गांव में करंट लगने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक गांव का ही संजय कुमार है। बताया जाता है कि बीते रात खेत से विधुत मोटर के जरिए पानी निकालने का काम कर रहा था। गलती से वह विधुत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह घर नही लौटा तो घरवाले खेत पहुंचे। अचेत देखकर निजी अस्पताल में ले गया जहां मृत घोषित कर दिया