चूरू: गांव बुचावास में हुए खूनी संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल, पांच घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
Churu, Churu | Oct 26, 2025 चूरू जिले भालेरी थाना क्षेत्र के गांव बुचावास में खेत के रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष का एक वीडियो रविवार सुबह 11 बजे करीब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। करीब छह मिनट लंबे इस वीडियो में दोनों पक्षों के बीच लाठी, कुल्हाड़ी और तलवार से हमला होते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो में महिलाओं की चीख-पुकार और मारपीट का खौफनाक दृश्य भी सुनाई दे रहा है।