मुरैना जिले में अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 98वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 19 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया।इस दिन जिले में भव्य मशाल यात्रा निकाली जाएगी,जो डाइट परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्राम बरबाई पहुंचेगी।कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है।