जगदलपुर: नगरनार थाना पुलिस ने आइसर कंपनी के ट्रक में भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया
मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति गोल्डन ब्राउन कलर का आयशर कंपनी का 1114 ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर आने - जाने वाले वाहनो को चेक रहे थे। कुछ समय ट्रक जिसे रोककर चेक किये चाल