गलोड़: नेशनल हाईवे-103 पर टियाला द घट में भूस्खलन के कारण गिरे डंगे की जगह नया लगाने का काम शुरू, वाहन चालकों को मिली राहत
नेशनल हाईवे-103 पर बरसात के दिनों में गिरे डंगों को लगाने का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में टियाला द घट के पास गिरे बड़े डंगे की जगह पर नया डंगा लगाया जा रहा है। तारों से बांधकर पत्थरों का डंगा लगाया गया है ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। यहां पर बड़ा भूस्खलन होने से मार्ग भी चपेट में आ गया था।