मैहर: 14 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
थाना मैंहर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग अपने हम उम्र दोस्तो के साथ पहाड़ी गाव जा रही थी।इस दौरान प्रमुख आरोपी विमलेश उर्फ़ टिर्री पिता संतोष कोल उम्र 20 वर्ष व मनीष कोल पिता विमलेश कोल उम्र 18 वर्ष एवं अजय कोल पिता संजय कोल उम्र वर्ष निवासी भरौली थाना अमदरा ने रास्ता रोक दुष्कर्म किया था।जिस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।