हुज़ूर: महिला थाना पहुंची पीड़िता, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप, पति और भाभी के अवैध संबंध व प्रताड़ना का आरोप
रीवा जिले से खाकी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। महिला सुरक्षा के दावों के बीच रीवा के महिला थाने में न्याय की गुहार लेकर पहुंचे एक विवाहिता के साथ दुर्व्यवहार किया गया। पीड़िता अपने पति के अवैध संबंधों और दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उससे पैसों की मांग की और विरोध करने पर उसे थाने से बाहर कर दिया।