सूरतगढ़: पीपल चौक के पास रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप, टेंपो चालक ने सिटी थाना में कराया केस दर्ज
सूरतगढ़ के वार्ड-18 निवासी एक व्यक्ति ने रास्ता रोककर मारपीट करने और टेंपो को नुकसान पहुंचाने के आरोप में सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से शनिवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर ओमप्रकाश ने दिए गए परिवाद में बताया है कि अजय राव ने रास्ता रोककर, जाति सूचक गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की और टेंपो का शीशा तोड़ दिया।