फिरोज़ाबाद: गांव गुदाऊ की शाला इलाके में गाली-गलौज को लेकर दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई
फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ की शाला इलाके से दो लोगो के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट मे अंकुश और आशीष यादव दो लोग घायल हुए है। घटना के पीछे गाली गलौज का विरोध करना बताया जा रहा है। वही मारपीट का आरोप गांव के ही 3-4 लोगो पर लगाया है। मामले को लेकर घायलों ने आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार मे केस दर्ज करा दिया है।