परसवाड़ा: परसवाड़ा क्षेत्र में कल धनतेरस मनाया जाएगा, बाजारों में दिखी रौनक, देर रात तक खरीदारी जारी
परसवाड़ा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में 18 अक्टूबर को धनतेरस पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पूरे परसवाड़ा में त्योहारी रौनक और चहल-पहल देखने को मिली। सुबह से ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात करीब 9 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा।