मसूदा: ग्रामीणों ने मसूदा विधायक को उसके पुत्र के खिलाफ अवैध रूप से क्रेसर लगाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Masuda, Ajmer | Jan 8, 2026 मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत व उनके पुत्र नरेंद्र कानावत के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मौर्चा अवैध रूप से क्रेसर बनाने एवं ग्रामीणों की ख़डी फसल खराब करने का लगाया विधायक पर आरोप ग्रामीणों के आवाज उठाने पर झूठे मुकदमे मे फ़साने का भी है आरोप। मामला मसूदा नगरपालिका क्षेत्र के ग्राम गुवारडी का है जहां ग्रामीणों ने विधायक वीरेंद्र स