पीपलदा: अयाना थाना क्षेत्र में करजोदा मार्ग पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Pipalda, Kota | Nov 8, 2025 जिले के अयाना थाना क्षेत्र करजोदा मार्ग पर सहरिया की झोपड़ियों के निकट विजय शंकर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार 3 आरोपियों का शनिवार दोपहर 3 बजे उनका जुलूस निकाला ताकि आमजन में पुलिस का इकबाल कायम रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रेसनॉट में बतया की फरियादी विजयशंकर के साथ लोहे की पंपी से हमला कर घायल दिया था। पुलिस ने इस मामले मे