गोरखपुर के बड़हलगंज बाइपास स्थित आलू मंडी में चार पल्लेदारों पर हमला किया गया। इस घटना में पल्लेदार घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद सहित चार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम संसारपार मिश्रौली निवासी राजाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथियों पवन, शंभू और सचिन के साथ पल्लेदारी का काम खत्म कर छत पर बैठे थे।