हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने 55 किरायदारों का किया सत्यापन, 6 मकान मालिकों पर ₹55,000 का जुर्माना लगाया
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने रानीपुर क्षेत्र में 55 किराएदारों का सत्यापन किया। यह सभी किराएदार बाहर से आकर रानीपुर क्षेत्र में बसे थे। लेकिन 6 किराएदार ऐसे पाए गए जिनके मकान मालिकों ने उनका सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने किराएदारों को तो कुछ नहीं किया लेकिन मकान मालिकों पर कुल मिलाकर ₹55000 का जुर्माना लगा दिया। सख्त हिदायत भी दी गई।