रामगंजमण्डी: दीपावली पर रामगंजमंडी विधानसभा को मिली सौगात, चेचट से कोटा के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ
दीपावली के पावन अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा क्षेत्र को एक और तोहफ़ा दिया। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे मंत्री दिलावर ने चेचट से कोटा के लिए सीधी राजस्थान रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया। अब तक इस रूट पर कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। चेचट बस स्टैंड पर सादे समारोह में मंत्री ने विधिवत पूजन कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।