रायसेन: 85 साल के बुजुर्ग को बेटे-पोते ने ठुकराया, सांची के लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया
Raisen, Raisen | Oct 23, 2025 सांची रेलवे स्टेशन पर दो दिन से भटक रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद फारूक को राहगीरों ने सांची मस्जिद पहुंचाया। पूछताछ में पता चला कि वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास लालगंज के रहने वाले हैं और रास्ता भटक गए थे। उनके पास न मोबाइल था, न पैसे। मस्जिद कमेटी ने डायरी से मिले विजिटिंग कार्ड के जरिए उनके पोते से संपर्क किया, लेकिन बेटे ने पहचानने से इनकार किया।