जोगिंदर नगर: रोजगार के लिए क्षेत्र से बाहर गए लोग 1 जून को अवश्य मतदान करें, बोले एस डी एम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोक सभा चुनाव में रोजगार की दृष्टि से क्षेत्र से बाहर गए लोग अवश्य मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान में सभी लोगों की भागीदारी से न केवल जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि लोकतंत्र को मजबूती भी मिलेगी।