सीतापुर: जरिगावा ग्राम पंचायत में विधवा महिला की जमीन और दुकानों पर परिवार वालों ने किया कब्जा, लगाई न्याय की गुहार
जनपद के थाना मिश्रिख क्षेत्र के जरिगावा ग्राम पंचायत में विधवा महिला की जमीन और दुकानों पर परिवार वालों ने किया कब्जा। विधवा महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है महिला ने आरोप लगाया है की एसडीएम समेत कई अधिकारियों को एप्लीकेशन दे चुकी लेकिन इसके बावजूद भी आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर दुकान के बाहर पाली तानकर रहने के लिए मजबूर है।