खंडवा नगर: खंडवा: हॉस्टल से गिरी छात्रा की मौत, इंदौर में वेंटिलेटर पर थी, 9वीं में कर रही थी पढ़ाई
खंडवा के आदिवासी हॉस्टल से गिरकर घायल हुई नौवीं कक्षा की छात्रा की रविवार को मौत हो गई। हादसे के बाद उसकी हालत और गंभीर हुई। इंदौर के इंडेक्स अस्पताल में आठ दिन से उसका इलाज चला। शनिवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। यह जानकारी रविवार शाम 7 बजे के लगभग की है।