बास्तानार: धान बिक्री का पैसा लेने गए दो भाइयों को बारूपाटा पटेलपारा से रायकोट के बीच कार ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
बस्तर जिले के बारूपाटा पटेलपारा निवासी चन्दरू पोयाम और संतु पोयाम नामक दो भाई रायकोट में गुरुवार दोपहर 2 बजे धान बिक्री का पैसा लेने जा रहे थे। इस दौरान जयमन किराना दुकान के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में बड़े भाई चन्दरू पोयाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई संतु पोयाम गंभीर रूप से घायल हो गए।