लक्सर: लक्सर के टांडा महतौली में युवक की रंजिशन पीटकर हत्या, कुंवरपाल उर्फ कल्लू व बेटे रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर के टांडा महतौली में एक परिवार के तीन लोगों ने गांव के 23 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी, और शव को काफी दूर जोहड़ में छिपा दिया। पुलिस ने वहां से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक पक्ष ने तीन को नामजद करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। लक्सर में सुल्तानपुर चौकी के टांडा महतौली गांव निवासी जातिराम का बेटा नितिन, 23 वर्ष, इसी 16