कटनी नगर: कटनी के बिलहरी में सड़क हादसे की जानकारी टीआई ने दी, कार तालाब में घुसी, दो की मौत
कटनी के बिलहरी में एक सड़क हादसा हो गया था जिस पर एक तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी थी वहीं कर में चार लोग सवार थे जिस पर मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो युवक अपनी जान बचाने में सफल हो पाए थे रेस्क्यू का काम कर कर को बाहर निकल गया और मटन को के हिसाब का पीएम कराया गया है