मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत निंबड़ी के वार्डों के पुनर्गठन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेघवाल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं बूथ लेवल ऑफिसर पर साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वार्डो का गठन गलत तरीके से किया गया है जिसमें एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग वार्ड में बैठ गए।