पोटका: दाम्पारा की महिलाओं ने पोटका विधायक संजीब सरदार को सोहराय पर्व में आमंत्रित किया
दाम्पारा गांव की महिलाओं ने आगामी सोहराय पर्व के अवसर पर विधायक संजीब सरदार को गांव में आमंत्रित किया। महिलाओं ने विधायक को पारंपरिक तरीके से अर्ज़ी एवं आमंत्रण पत्र देकर पर्व में शामिल होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सोहराय पर्व का आयोजन किया जाएगा।