नाल एयरपोर्ट पर जानवर के स्कल के साथ पकड़े गए विदेशी कपल को वन विभाग ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जमानत मिल गई। यह कार्रवाई नाल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान की गई थी, जब कपल के पास संदिग्ध जानवर का स्कल बरामद हुआ। मामले को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने विरोध भी दर्ज कराया। पूछताछ में विदेशी कपल ने बताया कि उन्होंने यह स्कल नागालैंड से खरीदा था। वन विभा