नीमच नगर: ग्राम चल्दू में घर के पलंग के नीचे घुसा सांप, सर्प मित्र ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
रविवार रात करीब 9 बजे ग्राम चल्दू में एक घर के पलंग के नीचे अचानक सांप घुस गया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और बड़ी सतर्कता से सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। बाद में सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।