सुवासरा: सुवासरा तहसील के घसोई में रामलीला का आयोजन, 15 दिनों तक चली पुरानी परंपरा
सुवासरा तहसील के घसोई गांव में विगत चोपन वर्षों से रामायण को लेकर रामलीला का मंचन गांव में प्रतिवर्ष किया जाता है। इस आयोजन को देखने कई लोग पहुंचते हैं। मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज भी आधुनिक युग में पुरानी परंपरा को देखने के लिए लोग व्याकुल होते हैं ।और यह परंपरा आज भी जीवित है। रामलीला के रूप में रामायण को रावण वध तक देखा जाता है होता है समापन।