बेरमो: सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा जारंगडीह में बाउंड्री निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पहुंची
Bermo, Bokaro | Nov 10, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल कथारा क्षेत्र के द्वारा जारंगडीह में सोमवार को बाउंड्री निर्माण की कार्य शुरू करते ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दी।हंगामा की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना की पुलिस पहुची जिसके बाद ग्रामीणों को समझा कर कार्य शुरू कराया गया है।समय लगभग ढाई बजे ग्रामीणों ने कहा कि।