तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी गिरिडीह मुख्य सड़क के बीच थांबा चक में शनिवार की दोपहर बारह बजे थ्री पहिया माल वाहन असंतुलित होकर गड्डे में जा गिरा।ड्राइवर दिलीप कुमार बाल बाल बच गया।वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।बताया जाता है कि तिसरी से कुरकुरे बिस्कुट आदि समान की डिलीवरी करने जा रहा था।