बिदुपुर: मधुरापुर में ऐतिहासिक अष्टयाम यज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
बिदुपुर प्रखंड के मधुरापुर ग्राम में वर्षों से चले आरे ऐतिहासिक अष्टयाम यज्ञ जो मधुरापुर हनुमान चौक और अलकापुरी भिंडा दोनों जगहों पर होता है का शुभारंभ कार्तिक पंचमी 11 अक्टूबर को आज 11 बजे से हुआ। मधुरापुर भिंडा से सैंकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए और गंगा नदी से पैदल कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किए।