धालभूमगढ़: झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने बांगरकोला में ग्रामीणों से मुलाकात की, विकास कार्यों के पूरा होने का भरोसा दिलाया
झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने धालभूमगढ़ प्रखंड के बांगरकोला गांव स्थित बांधघुटू टोला का सोमवार को दोपहर 3 बजे दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम पद सोरेन, रतन मुर्मू और लूगु टुडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न आवश्यकताओं और समस्याओं से प्रत्याशी को अवगत कराया।ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, रोजगार और अन्य विकासात्मक क